गाजीपुर : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला जेल का सघन निरीक्षण, बैरकों की ली तलाशी





गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने शुक्रवार को जिला जेल का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय, महिला व पुरूष बैरक, रसोई घर आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा कैदियों से पूछताछ कर उनसे समस्याओं आदि के बाबत पूछा। उन्होंने महिला बंदी गृह का भी हाल जाना और पूछताछ की। इसके अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के एंगल आदि की जांच की। उन्होंने जेल में बनने वाले भोजन का मेन्यू भी देखा और उसके अनुसार भोजन बनवाने का निर्देश दिया। कहा कि जेल में किसी भी हाल में मोबाइल न आने पाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भय, भ्रांति और बाधाओं को दूर कर घर-घर जाकर खिला रहे हैं फाइलेरिया से बचाव की दवा, 2 सितंबर तक चलेगा अभियान
गाजीपुर : दहेज उत्पीड़न के मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा, सगे भाई-बहन सहित 3 को जेल व जुर्माना >>