सैदपुर : गंगा नदी का विकराल रूप देख जनजीवन के बचाव के लिए एसडीएम ने सभी विभागों संग की बैठक, दिया निर्देश





सैदपुर। गंगा नदी के विकराल रूप को देखते हुए आने वाली संभावित भयानक बाढ़ से जनजीवन के बचाव के लिए उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने तहसील में सभी जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में एसडीएम ने जिम्मेदार विभागों को आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि बाढ़ के दौरान सभी बाढ़ पीड़ितों व पशुओं को को सुरक्षित रेस्क्यू करके बाढ़ चौकियों, केंद्रों या शरणालयों पर रखा जाए। साथ ही उनके भोजन, शुद्ध पेयजल, बिजली, पशुओं के लिए हरा चारा आदि की व्यवस्था में कमी न आए, इसका निर्देश दिया। कहा कि सभी केंद्रों पर सभी संबंधित विभागों द्वारा रोस्टर के अनुसार कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। चौकियों को सक्रिय किए जाने के बाद सभी विभागों से ड्यूटी लिस्ट मांगा। नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय ने बताया कि आज से ही सक्रिय होने के चलते कल तक सभी विभागों को शत प्रतिशत सक्रिय हो जाने का निर्देश दिया गया है। कहा कि किसी भी जिम्मेदार द्वारा लापरवाही की जाएगी तो उस पर कार्रवाई भी होगी। बताया कि गोरखा के जसवंत राय इंटर कॉलेज, बहुरा के प्राथमिक स्कूल, सिधौना के प्राथमिक स्कूल व पंचायत भवन पर बने केंद्र का नोडल खानपुर की नायब तहसीलदार मीना गोंड, फुलवारी कलां के प्राथमिक स्कूल, मीरपुर तिरवार के प्राथमिक स्कूल व नागा बाबा मंदिर पर बने केंद्र का नोडल नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, दुबैथा के रामसूरत सिंह यादव इंका, शेखपुर के जूहा स्कूल पर बने केंद्र का नोडल सैदपुर के नायब तहसीलदार, छपरा प्राथमिक स्कूल, चांड़ीपुर के जूहा स्कूल, नारी पंचदेवरा के जूहा स्कूल, सरौली के प्राथमिक स्कूल, रामपुर मांझा के प्राथमिक स्कूल व मांझा के जूहा स्कूल पर बने केंद्रों का नोडल नंदगंज के नायब तहसीलदार को बनाया गया है। इस मौके पर सैदपुर बीईओ के प्रतिनिधि एआरपी अरूण पांडेय, देवकली के बीईओ उदयचंद राय, विद्युत विभाग के एसडीओ, सीडीपीओ, सभी संबंधित थानाध्यक्ष, सभी संबंधित कानूनगो, लेखपाल, स्वास्थ्य, विकास, पशु आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गंगा व सहयोगी नदियों के बढ़ रहे जलस्तर को देख सक्रिय की गईं सभी 14 बाढ़ चौकियां, एसडीएम व नायब तहसीलदार ने किया निरीक्षण
24 वोटों के अंतर से धरी कलां गांव की प्रधान चुनी गईं कौशिल्या, भारी सुरक्षा के बीच महज ढाई घंटों में खत्म हुई मतगणना >>