गाजीपुर : भारत विकास परिषद ने कराया कजरी महोत्सव, बनारसी व बिहारी कजरी पर जमकर थिरके लोग





गाजीपुर। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में नगर के चंदन नगर कॉलोनी में कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद वंदे मातरम् का गायन हुआ। इसके बाद महिला संयोजिका डॉ उमा शर्मा ने भारत विकास परिषद के पंच सूत्रों सहित परिषद के संस्थापक सूरज प्रकाश के बारे में जानकारी दी और परिषद के इतिहास को बताया। इसके बाद कजरी महोत्सव में विभिन्न महिला सदस्यों द्वारा क्लासिकल कजरी से लेकर बनारसी, बिहारी आदि क्षेत्रीय कजरी का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की और उसका लुत्फ उठाया। इस मौके पर अरूण राय, रेणु बाला राय, नई सदस्य अनीता सिंह, सुषमा प्रकाश, सविता सिंह, नीलम, प्रतिमा श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, संगीता केसरी, सीमा राय, अंजना राय, अनीता, निरुपमा उपाध्याय, सुमन राय, कंचन राय, नीरज सिंह, डॉ मनीष जायसवाल, मोहिनी श्रीवास्तव, माधवी यादव आदि रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : 5वें वर्षगांठ पर श्री गजानन ग्रुप ने लांच किए कई जनोपयोगी स्कीम, कम आय वाले व छात्रों के लिए बताया लाभदायक
नंदगंज चीनी मिल के पुनः शुरू होने की जगी उम्मीद, राज्यसभा सांसद ने देश के उच्च सदन में उठाया मिल को शुरू कराने का मुद्दा >>