नंदगंज : 5वें वर्षगांठ पर श्री गजानन ग्रुप ने लांच किए कई जनोपयोगी स्कीम, कम आय वाले व छात्रों के लिए बताया लाभदायक
नंदगंज। श्री गजानन ग्रुप ऑफ कंपनीज का 5वां वर्षगांठ लखनऊ स्थित मुख्यालय पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। साथ ही बचत एवं फाइनेंस सेक्टर के अग्रणी बैंक ग्रुप श्री गजानन ग्रुप के नंदगंज स्थित कार्यालय पर गणेश पूजन कर मनाया गया। फाइनेंस सेक्टर में कम आमदनी वाले खाताधारकों को लघु बचत एवं दैनिक बचत के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा कार्य करने वाली कंपनी ने आज कई लाभदायक स्कीम लांच किए। एमडी अशोक श्रीवास्तव ने लखनऊ स्थित मुख्यालय पर श्रीविद्या और श्री विवाह जैसे जन उपयोगी स्कीम को धूमधाम से लांच कर उसके लाभ गिनाए। बताया कि बेटियों की शादी के लिए काफी कम आमदनी वाले लोगों के लिए दैनिक बचत में बहुत अच्छी स्कीम लाई गई है। इसी प्रकार मेधावी छात्रों की पढ़ाई के लिए भी श्रीविद्या स्कीम लांच की गई। कंपनी अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति के लिए समय-समय पर जनोपयोगी स्कीम लांच कर लोगों को सहायता प्रदान करती है। सोमवार को लखनऊ सहित पूरे प्रदेश भर के शाखाओं पर व कंपनी के कार्यालयों में गणेश पूजन के बाद केक काटकर 5वां वर्षगांठ मनाया गया। बोर्ड मेंबर नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि फिक्स्ड डिपॉजिट के अच्छे स्कीम की लांचिंग कर कंपनी ने ग्रामीण इलाकों के लघु उद्यमियों एवं दैनिक मजदूरी करने वालों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है। इस मौके पर चंदन कुमार, सुजीत प्रसाद, सीके मिश्रा, एलबी राय, अतुल श्रीवास्तव, नीलेश कुमार, सोनू आदि रहे।