गाजीपुर प्रेस क्लब द्वारा आज से शुरू हुआ सदस्यों का दुर्घटना बीमा कराने का कार्य, 10 लाख रूपए की बीमित राशि से कवर होंगे बीमाधारक





गाजीपुर। अपने स्थापना के दूसरे वर्ष भी गाजीपुर प्रेस क्लब ने अपने सदस्यों का 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कराने का कार्य शुक्रवार को शुभारंभ किया। नगर के मुख्य डाकघर स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से सदस्यों का बीमा कराया गया। बता दें कि बीते वर्ष भी अपने 100 से ज्यादा सदस्यों का गाजीपुर प्रेस क्लब ने 10 लाख रुपए का बीमा कराया था। इस बाबत अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि क्लब में लगभग 100 पत्रकार बतौर सदस्य शामिल हैं और इन सभी सदस्यों का दस लाख का दुर्घटना बीमा कराया जायेगा। इस कार्य की आज से शुरुआत की गई है। इस बीमा योजना के तहत दुर्घटना में मृत, आंशिक, पूर्ण या स्थायी विकलांगता, अंग-भंग होने पर बीमाधारक को दस लाख रूपये प्राप्त होंगे। इसी तरह दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय या ओपीडी में खर्च हुई धनराशि का कवरेज भी मिलेगा। साथ ही वर्ष में एक बार मेडिकल चेकअप की निःशुल्क व्यवस्था भी दी जा रही है। इस मौके पर महासचिव कृपा कृष्ण, सचिव विनीत दुबे, प्रबंध समिति के सदस्य अनिल कश्यप आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : दाना भुजाकर घर जा रही युवती को टीवी देखने के बहाने युवक ने घर में बुलाया, फिर दुष्कर्म कर देने लगा लालच, गिरफ्तार
गाजीपुर : जिले के सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस चेक करने के लिए 4 अगस्त एआरटीओ कार्यालय में लगेगा शिविर >>