भाजपा नेताओं व व्यापारियों ने एक्सईएन का पुतला फूंककर लगाया सरकार विरोधी होने का आरोप, कहा - एक खूंटी खराब होने पर भी एक हफ्ते से गायब है बिजली





दुल्लहपुर। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में लगातार खराब विद्युत आपूर्ति एवं जले ट्रांसफार्मरों को समय से बदलने की मांग को लेकर भाजपा समर्थकों ने ही विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता अनिल पांडे के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता का पुतला फूंककर विरोध जताया। साथ ही जेई, एसडीओ आदि अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा भी लगाया। पूरे क्षेत्र में लगातार विद्युत कटौती की समस्या से नाराज व्यापार मंडल के व्यापारियों आदि ने प्रदर्शन किया और लापरवाह लाईनमैनों के स्थानांतरण की मांग करते हुए विद्युत व्यवस्था को सुधारने की मांग की। इसके पूर्व वो दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से पीछे लगी स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा के पास से पुतला लेकर विरोध जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्केट, स्टेशन रोड आदि क्षेत्रों में मार्च किया और त्रिमुहानी पर पहुंचकर वहां एक्सईएन का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि इन अधिकारियों द्वारा योगी सरकार को बदनाम करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। लेकिन विद्युत विभाग के ऐसे वरिष्ठ से कनिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अब भाजपा कार्यकर्ता जन सहयोग से सीधी लड़ाई लड़ेंगे। बताया कि क्षेत्र में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर एक दर्जन, 63 केवीए के 9, 100 केवीए के 3 व 250 केवीए 3 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। इसके बावजूद यहां के जेई, एसडीओ और एक्सईएन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि आमजन द्वारा फोन करने पर अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं। आए दिन किसान, नौजवान, छात्र आदि परेशान होकर विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचते हैं लेकिन कोई उनकी सुधि लेने वाला नहीं है। कई बार तो ये होता है कि ये मनमाने अधिकारी पुलिस को बुलाकर उपकेंद्र पर पहुंचे लोगों को भगा देते हैं। कहा कि ये सरकार का दोष देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया ने कहा कि बाजार में एक ट्रांसफार्मर की महज खूंटी टूट जाने जैसी छोटी सी समस्या पर पिछले एक हफ्ते से इन्होंने बिजली काट रखी है ताकि जनता आक्रोशित होकर सरकार को जिम्मेदार समझे। कहा कि उनकी इस मनमानी की वजह से बाजार के लोगों का बुरा हाल है। चेतावनी दिया कि अगर सप्ताह भर के अंदर लाईनमैनों का स्थानांतरण, जले ट्रांसफार्मर को बदलना व पूरे क्षेत्र में आपूर्ति कम से कम 18 घंटे नहीं हुई तो बाजार बंद करके चक्का जाम किया जाएगा। इस मौके पर गुड्डू सोनकर, सुनील मद्धेशिया, पप्पू चौरसिया, लालबहादुर चौहान, रामविलास चौहान, दुर्गविजय शर्मा, रामानंद जायसवाल, मिंटू तिवारी, सुनील तिवारी, राजन,गुप्ता, प्रमोद राजभर, प्रदीप विश्वकर्मा, दुर्गेश गुप्ता, विवेक जायसवाल, कमलेश चौहान आदि रहे। अध्यक्षता अजय शर्मा व संचालन रामप्यारे यति ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : तेज रफ्तार चार पहिया की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल
हेड कांस्टेबल के स्थानांतरण पर दी गई भव्य विदाई >>