पराली से निकली चिंगारी से बंद पड़े स्कूल में लगी आग, जलनिगम का काम करा रही निजी कंपनी व किसान के लाखों रूपए कीमत के सामान जलकर राख





मरदह। क्षेत्र में जलनिगम के तहत काम कराने के लिए स्थानीय देवापार चट्टी के पास बंद पड़े स्कूल में कार्यदायी कंपनी द्वारा अपना गोदाम बनाने के बाद उसमें अज्ञात कारणों से आग लग गया। जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद घंटों बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। देवापार चट्टी के पास विदेशी यादव इंटर कालेज चलता था, जो वर्तमान में बंद हो गया है। उसी परिसर में जलनिगम के तहत काम करा रही कम्पनी मैग्नो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने काम के सामान, पाइप आदि को रखा था। इस बीच स्कूल के बगल में किसी किसान ने अपने खेत में पराली जला दी थी। बताया जा रहा है कि उसी से निकली चिंगारी के चलते गोदाम में आग लग गई और प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग धू-धूकर जलने लगी। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक लाखों का सामान जल चुका था। इसके अलावा स्कूल में ही किसान बाबूलाल यादव ने अपना रोटावेटर सहित कई कृषि यंत्र रखे थे, आग में वो भी जल गए। आग इस कदर भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से ही काला धुंआ दिख रहा था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादी के बाद ही दंपति में होती थी कलह, परिवार परामर्श केंद्र ने समझाकर भेजा और अब फंदे पर मिली विवाहिता
करंडा : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार >>