जखनियां में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान


जखनियां। क्षेत्र के देवां स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बीडीओ संजय गुप्ता ने ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए शपथ दिलाई। कहा कि मतदान के दिन सभी लोग अपने मत का प्रयोग करें। कहा कि आपका एक मत भी देश की भविष्य के लिए निर्णायक साबित होगा। मत का प्रतिशत बढ़ाने के लिए 1 जून को पहले मतदान करें, फिर कोई और काम करें। इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज