हनुमान जयंती पर क्षेत्र भर के हनुमान मंदिरों पर हुए धार्मिक आयोजन, धूप के बावजूद भंडारे में नहीं कम हुआ उत्साह





जखनियां। हनुमान जयंती के मौके पर क्षेत्र के बारोडीह व मुड़ियारी सहित कस्बे के सीएचसी परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार को पूजन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान भजन कीर्तन व आरती के बाद प्रसाद वितरण कर भंडारा किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद भंडारे में भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और देर शाम तक पूरे क्षेत्र से लोग जुटते रहे। वहीं क्षेत्र के अन्य हनुमान मंदिरों में रामायण पाठ एवं भजन कीर्तन चलता रहा। बारोडीह में हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ अखंड रामायण का पाठ पुजारी छोटेलाल पांडेय ने प्रसाद वितरण किया। इसके बाद भंडारा हुआ। वहीं क्षेत्र के मुड़ियारी चट्टी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया। पुजारी दुबरी पाल सूरदास ने भंडारा किया और भक्तों में प्रसाद वितरित किया। इस दौरान बाल हनुमान की पूजा करने के साथ ही महाआरती व स्तुति वंदना किया गया। इस मौके पर मनीष पांडे, रिंकू पांडे, अरविंद पांडे, दिनेश सिंह, मंटू सिंह, नंदू गोंड, अरविन्द आजाद, हरेन्द्र पाल, शोभनाथ पाल, बजरंगी यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : हथियाराम सिद्धपीठ में डिवाइडर व सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद दामन साफ करने में जुटा जिला पंचायत
भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने प्राध्यापकों संग चलाया गांवों में भ्रमण अभियान >>