सैदपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने बुलाई सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों सहित अधिकारियों की बैठक, दिया आवश्यक निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में निर्वाचन कार्यों को लेकर उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने संबंधित अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। जिसमें तहसील क्षेत्र के सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एईआरओ, सैदपुर व देवकली के एडीओ, सैदपुर व देवकली के एबीएसए को बुलाया गया था। सभी को निर्देशि करते हुए उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को लेकर सभी को आवश्यक निर्देश दिया कि बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था सघन करने के साथ ही बूथ के मतदाताओं से लगातार संपर्क में रहें। उनसे बातचीत करते रहें कि किसी तरह की समस्या तो नहीं आ रही है। इसके अलावा बूथों पर एमएमएफ सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिसमें व्हीलचेयर या अन्य वाहनों से आने वाले दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग, प्रवेश के बाद कतार का संकेत देने वाला निशान, मतदान कार्मिकों का संकेत देने वाला निशान, पुरूष, महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, पेयजल आदि का इंतजाम करने का निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार विजयप्रताप सिंह, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जिला जज व एडीएम ने रस्तीपुर के बालगृह बालिका का किया औचक निरीक्षण, दिया सख्त निर्देश
ट्रेनों में टिकट आरक्षित करके चलने वाले यात्रियों को सीट दिलाने की प्रतिबद्धता संग रेलवे का विशेष व बड़ा अभियान >>