हथियाराम सिद्धपीठ में भोर से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कई जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने लिया बुढ़िया मां का आशीर्वाद
जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में बासंतिक नवरात्रि के पहले दिन सिद्धिदात्री मां के पट खुलते ही जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। पहले दिन मां शैलपुत्री का अर्चन पूजन कर नारियल, चुनरी, फूल-माला आदि चढ़ाकर आराधना की। इस दौरान मां के दर्शन पाने के लिए भक्तों की भोर से ही लाइन लगी रही और दोपहर तक जारी रही। शाम की आरती व पूजन के बाद मुख्य पुजारी सर्वेश पांडे ने श्रद्धालुओं से कहा कि हम भारतीय संस्कृति तथा सामाजिकता को भूलते जा रहे हैं। कहा कि लोग देवी-देवता, संत-महात्माओं को भूलते जा रहे हैं। कहा कि यहां पर मौजूद मां वृद्धिका करुणामयी तथा दयालु हैं और यहां सच्चे मन से आने वाले कभी निराश नहीं होते हैं। सिर्फ सच्चे भाव की जरूरत है। पहले दिन मंदिर के बाहर नारियल, फूल, माला व खिलौने आदि की दुकानें सजी रहीं। मंदिर में दर्शन पूजन के लिए सिर्फ क्षेत्र ही नहीं बल्कि आजमगढ़, बलिया, वाराणसी तक से श्रद्धालु पहुंचे थे। मंदिर में काफी भीड़ रही, जिसे नियंत्रित करने के लिए कोतवाल तारावती व पुलिसकर्मियों के साथ ही स्वयंसेवक भी जुटे रहे।