चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भोर से ही सैदपुर के देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, लोगों ने विधि विधान से की घटस्थापना





सैदपुर। चैत्र यानी बासंतिक नवरात्रि के पहले दिन सैदपुर के सभी देवी मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जहां मां के जयकारों के साथ उमड़े भक्त पूजा-अर्चना करने पहुंचे। नवरात्रि के पहले दिन मां के दरबार में पहुंचे भक्तों ने मां शक्ति की विधि-विधान से पूजा के बाद शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की। इस बार बिना किसी तिथि क्षय के कुल 9 दिनों तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि के व्रती फलाहार रहकर मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं। 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि का समापन महानवमी के दिन होगा। कुल 9 दिन भक्त मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करेंगे। इस दौरान चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रथमा को सैदपुर में कई घरों में लोग माता की चौकी सजाकर भी बिठाते है। सैदपुर के पुराने बस स्टैंड स्थित ऐतिहासिक प्राचीन मां काली मंदिर, मदारीपुर के शीतला धाम, पश्चिम बाजार के दुर्गा शीतला धाम आदि मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भोर से ही लम्बी कतार जुट गई थी और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर करीब 1 बजे तक देखने को मिली। इस दौरान सुबह से ही नगर जयकारों से गूंज रहा था। लोगों ने हाथों में नारियल, फूल, रोली, मोली व प्रसाद चढ़ाकर पहले दिन देवी के शैलपुत्री स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना की। बता दें कि मंगलवार से शुरू हुए चैत्र नवरात्रों में घट स्थापना का पहला शुभ मुहर्त सुबह 5 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक रहा और दूसरा शुभ मुहर्त 11 बजकर 56 मिनट से 1 बजकर 47 मिनट तक रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हथियाराम सिद्धपीठ की शाखा कालीधाम में शुरू हुआ नवरात्रि महोत्सव, देशभर से जुटे लोग
हथियाराम सिद्धपीठ में भोर से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कई जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने लिया बुढ़िया मां का आशीर्वाद >>