गाजीपुर : 2 करोड़ रूपए की हेरोईन संग 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान के एजुकेशन हब कोटा में बेचते थे हेरोईन





गाजीपुर। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने करीब 2 करोड़ रूपए कीमत की अवैध हेरोईन बरामद करते हुए 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने हेतिमपुर मोड़ के पास चेकिंग शुरू की। तभी एक गाड़ी आती दिखी। रोकने पर वो भागने लगे तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 1 किलो अवैध हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद तीनों को थाने लाकर सघनता से पूछताछ की गई। उन्होंने अपना नाम महेंद्र यादव पुत्र स्व. जगधारी यादव निवासी महुलियां सैदपुर, बजरंगी सिंह यादव पुत्र स्व. अंगद सिंह यादव निवासी बिराईच जंगीपुर व रामाशीष सिंह यादव पुत्र दुखंती यादव निवासी जगदीशपुर जमानियां बताया। बताया कि वो झारखंड के चतरा से ये हेरोईन लाते थे और वाराणसी सहित राजस्थान के एजुकेशन हब के नाम से पूरे देश में विख्यात कोटा में बेचते थे। बताया जा रहा है कि कोटा में पढ़ाई करने वाले छात्रों आदि को ये सप्लाई करते थे। बताया कि वो इस काम को करीब एक साल से कर रहे हैं। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर तीनों को जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश के घर पुलिस ने की धारा 82 की कार्रवाई, पिटवाई गई डुगडुगी
विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी उन्मूलन का दिलाया गया संकल्प, सर्वाइवर्स ने अनुभव बताकर किया जागरूक >>