डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर ने मारकंडेय महादेव धाम में लगाया चिकित्सा शिविर, कई जिलों से पहुंचे 1 हजार लोगों का हुआ निःशुल्क उपचार
कैथी। क्षेत्र के कैथी स्थित डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में मारकंडेय महादेव मंदिर परिसर में निःशुल्क रूप से वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां वाराणसी के साथ ही गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़ आदि जिले से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के रूप में पहुंचे लोगों ने वहां आए विशेषज्ञ चिकित्सकों को समस्याएं बताकर उचित उपचार कराया। इस दौरान उनमें दवाओं का भी वितरण किया गया। शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ. विजय यादव के निर्देश पर डॉ. महाशांति शुक्ला व डॉ. शशि भारती की देखरेख में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां वाराणसी, गाजीपुर सहित कई जिलों से पहुंचे करीब एक हजार मरीजों का निःशुल्क उपचार कर उनमें दवाओं का वितरण किया गया। चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने कहा कि धाम में कई जिलों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान वहां पर शिविर लगाया गया। जहां किसी भी बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं ने पहुंचकर समस्या बताई और उसका उपचार कराकर दवा ली। शिविर में लकवा, कमर दर्द, मिर्गी, मधुमेह, स्त्री रोग, गठिया, जोड़ों का दर्द, शिशु रोग आदि से पीड़ित लोगों की जांच कर उनमें दवाओं का वितरण किया गया।