भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के लिए किया गया जागरूक





जखनियां। भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में केंद्र सरकार के लघु औद्योगिक विकास योजना के तहत उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वाराणसी के चांदपुर स्थित एमएसएमआई विकास कार्यालय ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया गया। निदेशक वीरेंद्र राणा व ग्रामीण बैंक के फील्ड ऑफिसर अमित पाठक ने इस योजना से होने वाले लाभ के बाबत जानकारी दी। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित स्वरोजगार योजनाओं से लोगों को लाभ लेना चाहिए। कहा कि आज के परिवेश में सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी हासिल नहीं हो सकती, इसलिए सरकार द्वारा प्राविधिक स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत सरकार ने विश्वकर्मा औद्योगिक योजना शुरू की है। उन्होंने इसके बारे में भी विस्तार से बताया। इस मौके पर डॉ सत्यप्रकाश, संजय, डॉ संतोष मिश्रा, अश्वनी सिंह, रमेश कुमार, डॉ संध्या गुप्ता, विनय कुमार आदि रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बृजेश जायसवाल ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 12 फरवरी से भाजपा का किसान मोर्चा करेगा ग्राम पंचायतों की परिक्रमा, लोगों को दी जाएगी योजनाओं की जानकारी
सैदपुर में एलआईसी कार्यालय के पास बीच सड़क पर खड़े आवारा सांड से टकराकर युवक की मौत, मचा कोहराम >>