खुलासे न होने से शरीफपुर में 1 सप्ताह में व रस्तीपुर प्राथमिक विद्यालय में 2 सप्ताह में दूसरी बार चोरी, डीएम तक पहुंची शिकायत





सैदपुर। थानाक्षेत्र के सरकारी स्कूलों में चोरी करने वाले चोरों का हौसला पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण इस कदर बुलन्द हो गया है कि अब वो एक ही स्कूल में एक सप्ताह के अंदर दो-दो बार चोरियां करने लगे हैं। शरीफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अभी दीपावली पर चोरों ने आधा दर्जन ताले तोड़कर एमडीएम के खाद्यान्न सहित हजारों रुपये कीमत के सामान की चोरी की थी कि बीती रात फिर से उन्होंने इसी स्कूल में चोरी कर ली। प्रधानाध्यापक अमरनाथ बारी व शिक्षक अर्पित ने बताया कि इस बार भी बीती रात चोरों ने स्कूल के आधा दर्जन कमरों में बंद तालों को तोड़ दिया। इसके बाद मिड डे मील के लिए रखे गए 3 बोरी चावल व 20 किलो गेंहू को चोरी कर लिया। घटना के बाबत पुलिस को सूचना दी गई है। इसके अलावा शरीफपुर से कुछ ही दूर बीते 30 अक्टूबर की रात में रस्तीपुर प्राथमिक विद्यालय में भी चोरी की गई थी। प्रधानाध्यापक दिनेश सोनकर ने बताया कि यहां भी बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोरों ने यहां से 20 किग्रा चावल, 5 किग्रा दाल, 2 किग्रा तेल, 1 किग्रा सोयाबीन आदि चोरी किया। साथ ही कार्यालय का ताला तोड़ दिया। बताया कि पुलिस द्वारा घटनाओं का खुलासा व चोरों को न पकड़े जाने के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। चोरों को भी पता है कि स्कूल में चोरी करने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, इसलिये वो स्कूलों को लगातार निशाना बना रहे हैं। कहा कि ये चोरियां आसपास के गांवों के ही हेरोइनबाज किस्म के अराजक तत्व कर रहे हैं। शरीफपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस मामले में अबकी बार थाने में शिकायत करने के अलावा डीएम, एसपी, एसडीएम, बीएसए व बीईओ को भी पत्र भेजकर शिकायत की है। बताया कि चोर आसपास के ही हैं और लगातार चोरियां कर रहे हैं लेकिन किसी को पकड़ा नहीं जा रहा है। जिससे स्कूल की कार्यव्यवस्था बाधित हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मचाया तांडव, 4 लोगों को रौंदा, हालत गंभीर
चित्रगुप्त जयंती पर कायस्थ समाज ने की कलम, दवात व कॉपी की पूजा, मनाई चित्रगुप्त जयंती >>