14 नवम्बर को गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा जिला विद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता, जिले भर से जुटेंगे खिलाड़ी





सैदपुर। क्षेत्र के लच्छीपुर स्थित श्री बेनी सिंह इंटर कॉलेज के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय विद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 14 नवम्बर को गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि ये प्रतियोगिता पूर्व में 30 व 31 अक्टूबर को होनी थी लेकिन इसे टालकर 14 नवम्बर तय किया गया है। प्रतियोगिता में जिले के सभी विद्यालयों के 14, 17 व 19 वर्ष उम्र में विभिन्न भार वर्गों के बालक व बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। प्रधानाचार्य ओंकारनाथ मिश्रा ने बताया कि गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में टीमों को सुबह 8 बजे तक एसजीएफआई अथवा माध्यमिक शिक्षा खेलकूद परिषद के अनुसार समस्त पात्रता के साथ उपस्थित होना है। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता से सम्बंधित सम्पूर्ण तकनीकी व्यवस्था व संचालन गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के देखरेख में होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दीप स्टैंड व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डाला छठ को लेकर सरोवर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, प्राचार्य ने भी की सफाई >>