स्व. पहलवान की पुण्यतिथि में शामिल होंगे प्रदेश के ये दिग्गज
देवकली, गाजीपुर। पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. रामधारी पहलवान की 12वीं पुण्यतिथि पर 30 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव व प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक परिसर में सुबह 10 बजे से होगा जिसके मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी व सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष दयाराम प्रजापति होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, सैदपुर विधायक सुभाष पासी, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, संतोष यादव आदि मौजूद होंगे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज