गुड न्यूज! विद्यार्थी विज्ञान मंथन की बढ़ गई तारीख



गाजीपुर/लखनऊ। डिजिटल उपकरणों पर आधारित भारत की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2018 के पंजीकरण की बिना विलंब शुल्क की अंतिम तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी गयी है।



जानकारी देते हुए जिला कोआर्डिनेटर पंकज श्रीवास्तव व प्रदेश समन्वयक कौस्तुभ ओमर ने बताया कि परीक्षा सम्बन्धी किसी भी समस्या अथवा जानकारी के लिए छात्र ूूण्अअउण्वतहण्पद का उपयोग करें अथवा 9889060047, 8187957271, 9839110707, 7007952467 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। बताया कि अब तक इस परीक्षा में 6 से 11 तक के पूरे देश से कुल 4127 से अधिक विद्यालयों से 81458 से अधिक विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में कई दुकानदारों को नहीं थी हड़ताल की जानकारी, नंदगंज में रहा असर
स्व. पहलवान की पुण्यतिथि में शामिल होंगे प्रदेश के ये दिग्गज >>