एलआईसी की योजनाओं के बाबत जागरूक करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर ने कई गांवों में लगाया शिविर


जखनियां। भारतीय जीवन बीमा निगम के वाराणसी मंडल के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने निगम की योजनाओं की जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के लिए गांवों में शिविर लगाया। इस दौरान उन्होंने परसुपुर, रामबन, तिरछी, गौरा, लालपुर, रेवरिया, जलालाबाद आदि गांवों में शिविर लगाया। उन्होंने आजीवन गारंटीड योजनाओं के साथ ही निगम की अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आज यह संस्था विश्व की आर्थिक रूप से अग्रणी संस्था के रूप में एक ब्रांड बन चुकी है। इसके माध्यम से गरीब से लेकर अमीर तक सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जनहित की तमाम योजनाएं चुनने के लिए निवेशक स्वतंत्र हैं। इन्हीं को लेकर यह संस्था विश्वास का प्रतीक बन गई है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह, मुख्य बीमा सलाहकार सतीश, अभिकर्ता कन्हैया यादव, राजेश यादव, रामविलास यादव, अशोक यादव आदि रहे।