परसपुर चौरा में तीन दिवसीय आयोजन में जुटेंगे वैदिक विद्वान, महामंडलेश्वर करेंगे प्रवचन


जखनियां। क्षेत्र के परसपुर चौरा गांव के हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय नवग्रह स्थापना, संपूर्ण पाठ, रामचरितमानस का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए आयोजक काकू सिंह ने बताया कि समापन पर सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज व अन्य वैदिक विद्वानों द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज