राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 1 माह से 18 साल तक की राधा व कृष्ण ने मोह लिया सभी का मन





गाजीपुर। रंगकर्म, कला व साहित्य के प्रति समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में नगर के चीतनाथ स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में कान्हा बाल गोकुलम राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र व भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद मशहूर कलाकार लव व कुश तिवारी ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। संयोजक हिमालय जायसवाल ने कहा कि लगभग दो माह के अथक परिश्रम व सबके साथ के कारण ही ये कार्यक्रम आयोजित हो सका। सह नाट्य निदेशक सुरेश संगम ने संस्कार भारती की गाजीपुर में स्थापना के उद्देश्यों के बाबत बताते हुए कहा कि 1990 में संस्कार भारती का गठन हुआ था। जिसका मुख्य उद्देश्य रंगकर्म, कला व साहित्य के क्षेत्र में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को बड़े प्लेटफार्म उपलब्ध कराना व उसका सर्वागिक संस्कार पूर्ण विकास करना था। इस दौरान एलजी पुत्र ने कलाकारों की हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता को 3 भागों में बांटा गया था। जिसमें अरुण वर्ग में 1 माह से 5 वर्ष तक के बच्चे रहे। जिसके राधा रूप में अनुश्री गुप्ता प्रथम, आशा राय द्वितीय व वेदिका अग्रहरी तृतीय स्थान पर रहीं तो कृष्ण रूप में अनिका साहनी प्रथम, शौर्य जायसवाल द्वितीय व दिविशा जायसवाल तृतीय, तरुण वर्ग में 6 से 12 वर्ष तक के बच्चे रहे। जिसमें राधा रूप में दिव्यांशी प्रथम, वरुणा अग्रहरी द्वितीय, आराध्या तृतीय, कृष्ण वर्ग में आदित्य पांडेय प्रथम, अवंतिका सिंह द्वितीय, राजवीर शर्मा तृतीय रहे। वरुण वर्ग में 13 से 18 वर्ष तक के बच्चे रहे। जिसके राधा रूप में काजल गुप्ता प्रथम, चाहत राय द्वितीय, अमरीन बसर तृतीय, कृष्ण रूप में निधि बिष्ट प्रथम, विवान वर्मा द्वितीय व करिश्मा कुमारी तृतीय रहे। निर्णायक मंडल में शिखा जायसवाल, नीतू गुप्ता व प्रीति शर्मा रहीं। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व सीएमओ डॉ एके मिश्र, पूर्व राज्यमंत्री संगीता बलवंत, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, महिला विकास मंच की प्रदेश सचिव शौर्या सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सभासद उषा जायसवाल, सुशील वर्मा, सुनील सोनी, कुसुम बिंद, मीनू मौर्य, प्रेम गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, अर्जुन सेठ, मनोज जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, विशाल जायसवाल, अंकित जायसवाल, दिलीप वर्मा, संजय वर्मा आदि रहे। अध्यक्षता संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष संजीत जायसवाल व संचालन कमलेश वर्मा ने किया। आभार धर्मेन्द्र जायसवाल ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हिंद महासागर में भारत की वर्तमान स्थिति व चीन की बढ़ती सामरिक शक्ति पर पीजी कॉलेज में प्रस्तुत किया गया शोध
भाजपा ने जिले भर में शक्ति केंद्र स्तर पर मनाई जनसंघ संस्थापक की 108वीं जयंती, जिला कार्यालय पर हुई गोष्ठी >>