हमेशा पवित्र होता है मर्यादा में रहने वाला प्राणी, सदैव पवित्र भावना वालों से रखें संगति - डॉ. चंद्रशेखर





जखनियां। क्षेत्र के बुढ़ानपुर स्थित लक्ष्मी नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से चल रहे आध्यात्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के व्यास डॉ चंद्रशेखर पांडे ने प्रवचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मर्यादा में रहने वाला प्राणी पवित्र होता है, ऋषि-मुनि व व्यास हमारे पूज्य हैं। उनको शब्दों में उतारना मुश्किल है, क्योंकि भक्ति में बहुत ही शक्ति है। वह शक्ति है जिसे हमसे अलग नहीं किया जा सकता। जो लोग संतों का दर्शन करते हैं तथा उनके कहे मार्ग पर चलते हैं, वह निश्चय ही वंदनीय होते हैं। कहा कि संगति सदैव पवित्र भावना वाले से करनी चाहिए, क्योंकि शकुनि से संगति करके दुर्योधन कुल नाशक हो गया। बताया कि ज्ञानियों से ही ज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि मंथरा से उपदेश लेकर कैकेई जिंदगी भर रोती रहीं। कहा कि कभी किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए। क्योंकि कचरे में ही कमल तथा सुनार के कचरे में सोना मिलता है। इस मौके पर प्रमोद, राजेश, दीपक वर्मा, रजनी पांडे, राधेश्याम जायसवाल, आमोद पांडेय, शिवानंद सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एनएचएआई की लापरवाही की सजा भुगत रहे औड़िहार क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण, सड़क बनी लेकिन नाली न बनने से पानी में डूबे दर्जनों मकान
खेत में टूटकर गिरे हाईटेंशन तार की जद में आकर काम कर रहे होमगार्ड की हुई मौत, मचा कोहराम >>