लालसा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस की रही धूम, गुरूजनों को सम्मानित करते हुए बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम





बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने न केवल केक काटा खुशियां साझा कीं, बल्कि अपने गुरूजनों को अपनी स्वेच्छा से बेहतरीन उपहार भी दिए। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय यादव ने शिक्षक दिवस पर देश के पहले उपराष्ट्रपति, महान शिक्षक व दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया। कहा कि हमारे देश में गुरुजनों के सम्मान की पौराणिक परम्परा रही है। हमारे देश में गुरुजनों को ईश्वर के बराबर का दर्जा दिया गया है। कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह स्वयं को जलाकर पूरी दुनिया को रोशन करने का काम करते हैं। कहा कि शिक्षक समाज का प्रेरक होता है और वह देश के नवनिर्माण और सभ्य समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। कहा कि वो हमारे भविष्य को आकार देने के साथ श्रेष्ठ एवं उत्तम करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने गुरू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंसान की जिंदगी में उसकी कामयाबी के पीछे माता-पिता के साथ ही शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर सैदपुर में हुई शांति समिति की बैठक, उत्साही युवाओं पर विशेष नजर रखने का निर्देश
नंदगंज थाने में हुई शांति समिति की बैठक, जन्माष्टमी व चेहल्लुम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील >>