ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए रामदासपुर में लगाया गया ग्राम चौपाल, पहुंचे अधिकारी





भीमापार। क्षेत्र के रामदासपुर में ग्रामीणों व गांव की समस्या का समाधान करने के लिए शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने समस्याओं के बारे में बताया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण द्वारा ग्रामीणों को वृद्धा पेन्शन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेन्शन आदि से सम्बन्धित योजनाओं के बाबत विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं तकनीकी सहायक कृषि चन्द्रभूषण मौर्य ने किसान सम्मान निधि से जुड़ी शिकायतों को निस्तारित करने के लिए विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सरकार द्वारा सोलर पंप लगाने की योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस मौके पर बीडीओ अनुराग राय, एडीओ पंचायत शिवसकल सिंह, सचिव चंदन यादव आदि रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुनीता यादव एवं संचालन अनुज कुमार यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर में सोए वृद्ध की सिर कूंचकर अज्ञात बदमाशों ने की नृशंस हत्या, जमीनी विवाद माना जा रहा कारण, मौके पर एसपी सहित भारी पुलिस बल
बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए अभियान का हुआ शुभारंभ, 30 सितंबर तक चलेगा अभियान >>