पुरानी रंजिश में दो पट्टीदारों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, दोनों पक्षों से 9 घायल



सादात। थानाक्षेत्र के खिजिरपुर (खिदिरगंज) गांव में दो पट्टीदारों के बीच गुरुवार को जमकर लाठी डंडा चले। जिसमें दोनों पक्ष के कुल नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का उपचार कराया गया। वहीं इस मामले में एक पक्ष से आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जबकि दूसरे पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है। खिदिरगंज गांव निवासी नंदलाल प्रजापति और रामविलास प्रजापति के परिजनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर आपस में कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया और दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडा चलने लगे। एक पक्ष से थाने पहुंचे नंदलाल प्रजापति ने दूसरे पक्ष के रामविलास प्रजापति, अखिलेश, मुकेश, कन्हैया, धनौता देवी, सदन, प्रदीप, मीरा, के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि मारपीट में मेरी तरफ से अनिल, पिंटू, राजकुमार, उर्मिला घायल हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ रामविलास, मीरा, संजू, अखिलेश व मुकेश को घायल अवस्था में मिर्जापुर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद रामविलास और उसकी पत्नी मीरा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि एक पक्ष से मिले तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जबकि दूसरे पक्ष की तहरीर अभी नहीं मिली है।