ब्रह्मकुमारियों ने CO व तहसीलदार सहित सैदपुर क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में जाकर अधिकारियों व कर्मियों को बांधी राखी





सैदपुर। रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर भी अपने घरों व बहनों से दूर रहने वाले अधिकारियों को बहनों की कमी न महसूस हो, इसके लिये ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने पूरे सैदपुर क्षेत्र में पुलिसकर्मियों सहित सभी सरकारी कार्यालयों में जाकर अधिकारियों व कर्मियों को राखी बांधी। इस दौरान राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी स्मिता व सहसंचालिका प्रीति के नेतृत्व में अभी ब्रह्मकुमारियों ने राखी बांधी। उन्होंने क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही, तहसीलदार अभिषेक सिंह, अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, कोतवाल वंदना सिंह, चौकी इंचार्ज रामकुमार दुबे आदि को उनके कार्यालयों में जाकर राखी बांधी। राखी बांधने के बाद उन्होंने हर एक से उनकी एक सबसे बड़ी कमी का त्याग करने का संकल्प भी दिलाया। कहा कि ये अधिकारी अपने परिवार से दूर रहकर हमेशा आमजन की सेवा में जुटे रहते हैं। इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम इन्हें परिवार जैसा प्यार व सम्मान इनके कार्यस्थलों पर ही दें। इस मौके पर ब्रह्मकुमारी रानी, वंशनारायण, शिवकरण, वीरेंद्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रक्षाबंधन पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से शराब सेल्समैन की दर्दनाक मौत, राखी पर साले को जा रहा था लाने
यूपी टी-20 फ्रेंचाइजी द्वारा करीमुद्दीनपुर के पवन का किया गया चयन, बने कानपुर सुपरस्टार टीम का हिस्सा >>