ट्रक को भी नहीं संभाल पाया भ्रष्टाचारयुक्त सड़क
सैदपुर, फैजाबाद। बीते दो दशक पूर्व बना पुल बालू लदे ट्रक से धंस गया। तत्कालीन विधायक रामदेव आचार्य के प्रयास से अमानीगंज-सैदपुर मार्ग पर स्थित बेतवा नाले पर लघु सेतु का निर्माण हुआ था जो अब टूट चुका है। कल रात्रि में जैसे ही बालू लदा ट्रक पुल पर पहुंचा तभी पुल चरमरा गया। जाहिर सी बात है कि निर्माण के दौरान मानक के अनुरुप सीमेंट, सरिया आदि का प्रयोग नहीं हुआ था, जिसके कारण पुल टूट गया। करीब 20 वर्ष पूर्व बेतवा नाले पर बने इस पुल का पैसा नाले में ही चला गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज