आयुष्यमान भारत के लाभार्थियों के लिए शुभ सूचना, 5 अक्टूबर से मिलेंगे ये लाभ



शशिकांत तिवारी की खबर गाजीपुर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्यमान भारत के जिले में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को जनपद के विकास भवन स्थित सभागार में जनसेवा केंद्र के संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।



इस दौरान जनसेवा केंद्र संचालकों को लाभार्थियों की पात्रता सूची देखने, आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने सहित उन्हें गोल्डेन कार्ड जारी कर प्रिंट करने तरीके के बारे में जानकारी दी गई। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीपी सिन्हा द्वारा किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया गया। श्री सिन्हा ने कहा कि ये योजना केंद्र सरकार की बेहद महत्वपूर्ण योजना है जिसको बिना ग्राहक सेवा केंद्र यानी सीएससी के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक पहुंचना किसी भी हाल में संभव नहीं है। कहा कि इस बात की पूरी उम्मीद है कि जनसेवा केंद्र संचालक लाभार्थियों की सूची में शामिल ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। सीएससी के जिला प्रबंधक शिवानन्द उपाध्याय व जिला प्रबंधक तौसीफ अहमद ने बताया कि सभी लाभार्थी 5 अक्टूबर से सभी जनसेवा केंद्रों पर 30 रुपये शुल्क जमा कर गोल्डेन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि हम सभी का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को इस योजना से जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाया जाये। इस दौरान चयनित सभी 5 अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने लोगों को इलाज के बारे में जानकारी पहुंचाई। इस मौके पर पीसी चौहान, अजीत राय, डा. अमित सिंह, डॉ. मुकेश सिंह, बृजेश पांडेय, प्रिंस पांडेय, शशिकांत तिवारी, विवेकशील, नीरज गुप्ता, सत्यपाल, तौफीक, मनोज आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रक को भी नहीं संभाल पाया भ्रष्टाचारयुक्त सड़क
थाने में पड़ा था 2002 का स्कूटर और देख लिया परिवहन आयुक्त ने और फिर..... >>