तो क्या ऑनर किलिंग में की गई युवक की हत्या?? प्रेमिका ने भी खा लिया जहर



गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अतरौली गांव में गुरूवार को युवक को मिलने के बहाने बुलाकर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के परिजनों ने की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।



जनपद निवासी युवक बाबूलाल बिंद 22 का फाक्सगंज निवासिनी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम में जब परिजन बाधा पैदा करने लगे तो युवती घर से फरार होकर युवक के घर आ गई। इसके बाद परिजन किसी तरह समझा बुझाकर युवती को वापस ले गए। तभी किसी ने युवक को फोन कर उसे लड़की के नाम पर अतरौली बुलाया। वहां जब युवक पहुंचा तो वहां मौजूद अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक की हत्या कर दी। इसकी सूचना जैसे ही युवती को मिली तो उसने भी जहर खा लिया। फिलहाल पुलिस युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश को पंडित शास्त्री की मौत का रहस्य पता चलना चाहिए, शास्त्री स्मृति भवन के लोकार्पण के दौरान बोले मुख्यमंत्री
ट्रक को भी नहीं संभाल पाया भ्रष्टाचारयुक्त सड़क >>