बोल बम के नारे के साथ जखनियां से रवाना हुआ सैकड़ों कांवरियों का पहला जत्था





जखनियां। सावन में बोल बम कांवरियों का पहला जत्था स्थानीय कस्बा के शिव मंदिर से सैकड़ों कांवरियों के साथ रवाना हुआ। वो बिहार स्थित सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी से गंगा जल लेकर झारखंड के देवघर में बाबा बैजनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के लिए सुल्तानगंज से 110 किलोमीटर पैदल कांवर ले जाकर जलाभिषेक करेंगे। बोल बम कांवड़ यात्रा में क्षेत्र के गौरा, मंझनपुर, बहेरा, बुढ़ानपुर, शाहापुर, मंदरा सहित दर्जनों गांव के युवा कांवरिया बोल बम नारे के साथ डीजे पर थिरकते हुए रेलवे स्टेशन ट्रेन से वाराणसी से मुगलसराय होकर पहुंचेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 82 लाख रूपए की हेरोईन की तस्करी कर रहे दो शातिर तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर फाउंडेशन ने डीएम को सौंपा पत्रक, 23 सितंबर को जाएंगे पीएमओ दिल्ली >>