बीते दिनों हुई फायरिंग की घटना में पुलिस का गुडवर्क, बाल अपचारी समेत 3 गिरफ्तार, तमंचा बरामद





खानपुर। थानाक्षेत्र के गौर गांव में बीते दिनों हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने बाल अपचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया। उनके पास से अवैध देशी तमंचा भी बरामद हुआ। इसी सप्ताह गौर गांव में एक फायरिंग की घटना सामने आई थी। जिसमें गांव में चलने वाले दो गैंग 1446 व 6161 के बीच विवाद की बात सामने आ रही थी। हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंचने पर ऐसी कोई घटना नहीं मिली। इसके बावजूद पुलिस तफ्तीश करती रही। इस बीच पोखरा मोड़ पर बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की। वहां से उन्होंने बाल अपचारी मनीष यादव वीरू पुत्र अशोक यादव निवासी गौरपारा, विकास यादव पुत्र लोकनाथ निवासी गौर व राजा प्रजापति पुत्र रामबचन निवासी भंवरपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस आदि बरामद हुए। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में चलाया गया डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान, लोगों से कराया मिस्ड कॉल
फिर नृशंसता की कहानी लिख गया गाजीपुर, मोहम्मदाबाद में शौच कर रहे प्रधानपुत्र व मौसेरे भाई की चाकुओं से हत्या >>