दिल्ली में सहायक प्रवक्ता बने डॉ. आनंद, क्षेत्र में हर्ष का माहौल
जखनियां। क्षेत्र के जाहीं गांव निवासी डॉ. आनंद कुमार मिश्र का चयन दिल्ली के पीजीडीएवी सांध्य में बतौर हिंदी प्रवक्ता पद पर हुआ है। जिसके बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ओमप्रकाश मिश्र के पुत्र आनंद के चयन पर लोगों ने फोन कर उन्हें बधाईयां दीं। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि डॉ आनंद का शुरू से ही शिक्षा द्वारा समाज परिवर्तन के प्रति रूझान था। उन्होंने सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर अनेकों सामजिक कार्यों में सहभागिता की है। कहा कि वो उन्होंने ‘आदिवासी हिंदी लेखन पर अन्त्योदय दर्शन का प्रभाव’ विषय पर हिंदी में शोध कार्य भी किया है। बधाई देने वालों में आरएसएस के दुर्गा प्रसाद, संजीव त्रिपाठी, उमाशंकर यादव, धर्मवीर राजभर, प्रशांत सिंह, अजय विक्रम सिंह, विजय गुप्ता, अशोक चौहान आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज