तीन दिन से जला है तहसील मुख्यालय का ट्रांसफार्मर, न बदले जाने पर ग्रामीणों ने दी चेतावनी





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित अस्पताल के पास लगा ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिनों से जला हुआ है और अब तक विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इस बाबत जिले से लगाकर विभाग के टोल फ्री नंबरों पर भी शिकायत की गई लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए। बता दें कि इस ट्रांसफार्मर से जखनियां तहसील, न्यायालय, बैंक, पोस्ट आफिस, कोतवाली, बीआरसी, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, सीएचसी, पशु चिकित्सालय, ब्लॉक सहित कई सरकारी कार्यालयों में आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन का पूर्वी क्षेत्र भी इसी से चलता है। इसके बावजूद विद्युतकर्मी आज तक इसे बदल नहीं सके। हैरानी की बात ये है कि स्थानीय कर्मचारी दूसरा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भारी-भरकम धन की मांग भी कर रहे हैं। इसके चलते उपभोक्ताओं में भारी रोष है। इस बाबत स्थानीय उपभोक्ताओं ने कहा कि ट्रांसफार्मर यथाशीघ्र नहीं बदला गया तो हम धरना एवं प्रदर्शन को बाध्य होंगे। साथ ही सामूहिक रूप से अपने बिजली कनेक्शन कटवा लेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम चौपाल में पहुंचे डीडीओ, स्वास्थ्य विभाग से किसी के न पहुंचने पर एक दिन का रूका वेतन
गैंगस्टर व हत्या सहित 28 मुकदमो का वांछित बदमाश गिरफ्तार, छुड़ाने के लिए महिलाओं ने आधी रात में थाने पर किया उपद्रव >>