गोद लिए गए विद्यालय का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर जिम्मेदारों पर भड़के





ग़ाज़ीपुर। क्षेत्र के अगस्ता स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने किया। ये विद्यालय उनके द्वारा गोद लिया गया है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया और वहां अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय में कराए जा रहे कक्ष टाईलीकरण की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों को फटकारा। इसके बाद बीडीओ को अच्छी गुणवत्ता के टाईल्स लगाने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय परिसर में चहारदीवारी का कार्य पूर्ण कराने को कहा। इस मौके पर बीएसए हेमन्त राव, बीईओ अविनाश कुमार, डीपीओ सीडीपीओ आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फरार चल रहा 10 हजार का ईनामियां व ब्लॉक प्रमुख का चचेरा भाई गिरफ्तार, वीडीओ पर किया था हमला
ग्राम चौपाल में पहुंचे डीडीओ, स्वास्थ्य विभाग से किसी के न पहुंचने पर एक दिन का रूका वेतन >>