गाजीपुर, आजमगढ़ व जौनपुर के बच्चों के लिए लालसा इंटरनेशनल स्कूल 24 मई से शुरू करेगा निःशुल्क समर कैंप, आसपास के गांवों तक गाड़ियां भी निःशुल्क चलेंगी





बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल हर साल की तरह इस साल भी बच्चों के अंदर गर्मी की छुट्टियों में कुछ अतिरिक्त हुनर डालने का काम करेगा। इस बात की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबंधक अजय यादव ने बताया कि आगामी 24 मई से स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संगीत, कला, नृत्य, स्केटिंग आदि कई तरह की गतिविधियों को सिखाकर बच्चों को हुनरमंद बनाया जाएगा। कहा कि बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। बताया कि लालसा इंटरनेशनल स्कूल उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के साथ ही हर बच्चे के समग्र विकास को सुनिश्चित करने का काम करता है और अपने इस सबसे बड़े उद्देश्य से हर साल की तरह इस साल भी गर्मी की छुट्टियों में स्कूली बच्चो को पढ़ाई से हटकर अतिरिक्त गतिविधियों का ज्ञान देगा। उनके जीवन में इन विभिन्न कलाओं एवं विधाओं को शामिल कर उनके संपूर्ण विकास के लिए लालसा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 24 मई से ये समर कैंप प्रधानाचार्य महेश मिश्रा व स्कूल के सभी शिक्षकों द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। बताया कि इस सात दिवसीय कैंप में गाजीपुर शहर, तहसील एवं खंड के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए कटिबद्ध है। बताया कि कैंप में बच्चों को खेल-खेल में अंग्रेजी के वाक्य बनाना, योगा एवं स्केटिंग, आउट डोर रिक्रिएशन के लिए संगीत, कला, नृत्य, क्राफ्ट, बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण, टीम गतिविधियों के साथ ट्रैकिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा। बच्चों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनका आईक्यू टेस्ट भी लिया जाएगा। लालसा ग्रुप के चेयरमैन अजय यादव ने बताया कि समर कैम्प में सिर्फ स्कूल के बच्चों को आने की ही बाध्यता नहीं है। बल्कि इस कैंप में गाजीपुर सहित जौनपुर व आजमगढ़ जनपद के 6 से 16 साल तक के किसी भी बच्चे को निःशुल्क रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि कैम्प में जखनियां, सादात आदि क्षेत्रों से आने वाले बच्चों के लिए निःशुल्क वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए इच्छुक अभिभावक स्कूल से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उप्र प्राशिसं के जिला प्रवक्ता बने शमशेर सिंह, जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारी
यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने देवकली के दो गांवों में दो नई पानी टंकियों का किया लोकार्पण, सरकार की योजनाएं गिनाईं >>