परिषदीय स्कूल के शिक्षकों व संभ्रांतजनों ने की नेक पहल, 6वीं से 8वीं तक के बच्चों में बांटा कॉपी व पेन
सादात। क्षेत्र के बरहपार नसरतपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व क्षेत्र के संभ्रांतजनों ने नेक पहल करते हुए विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8वीं तक के 132 बच्चों में कॉपी और पेन का वितरण किया। कहा कि सामग्री देने का उद्देश्य ये है कि ग्रीष्मावकाश में नौनिहाल समय से अपना होमवर्क पूरा कर सकें, जिन्हें विद्यालय खुलने के बाद मूल्यांकित किया जायेगा। शिक्षा क्षेत्र में अपने प्रयासों व नवाचारों के प्रस्तुतिकरण के लिये मंडल स्तर पर सम्मानित विद्यालय की शिक्षिका मीरा तिवारी ने बताया कि बच्चों को पाठ्य सामग्री देने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना भी है। इससे इन्हें काफी सहयोग मिलेगा। बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी गर्मी की छुट्टी में घर पर होमवर्क करेंगे। अभिभावकों को भी इस काम में शामिल किया जाएगा। उनकी जिम्मेदारी होगी कि विद्यार्थी स्कूल आने से पहले पूरा होमवर्क कर लें। विद्यालय खुलने पर इसका मूल्यांकन भी किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक पंकज यादव, अखिलेश शर्मा, बिन्दुलता, सुरेश यादव, सत्यम बरनवाल आदि रहे।