उमा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लगातार इस साल भी बरकरार रखा रिकार्ड, 10वीं में श्रेयस व 12वीं में मयंक ने टॉप किया स्कूल





सैदपुर। सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें क्षेत्र के साई की तकिया बहेरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित करते हुए स्कूल को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया। प्रबंध निदेशक अतुल सिंह ने बताया कि बीते कई सालों का रिकार्ड इस वर्ष भी बरकरार रहा और आखिरकार शिक्षकों व बच्चों की कड़ी मेहनत की बदौलत इस साल भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दौरान स्कूल में 10वीं के श्रेयस यादव ने 92 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए स्कूल व क्षेत्र में टॉप करके स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं शुभम चौहान ने 90 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा, आदिल व अंकित बरनवाल ने 87 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा 12वीं के परीक्षा परिणाम में मयंक सिंह ने 92 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन करते हुए टॉप किया। वहीं स्कूल की सेकेंड टॉपर शगुन पांडेय रही। शुक्रवार को परिणाम घोषित होने के अगले दिन टॉपर बच्चे व उनके अभिभावक स्कूल में पहुंचे। जहां विद्यालय के संस्थापक व चेयरमैन रामगोपाल सिंह, प्रबंध निदेशक अतुल सिंह, बृजेश सिंह आदि ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के पश्चात टॉपर्स व उनके अभिभावकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। प्रबंधक निदेशक अतुल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बच्चों ने स्कूल का नाम बढ़ाया है। कहा कि बच्चों की इस उपलब्धि के पीछे बच्चों की मेहनत के साथ ही शिक्षकों की मेहनत व अभिभावकों का समर्थन था। उन्होंने सभी का आभार जताया। इसके पश्चात स्कूल में मदर्स डे कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र से आई मातृशक्तियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर महिलाओं के चेहरे भी गौरवान्वित मुद्रा में दिखे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन का आभार भी जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में सपा की सुमन ने पहना जीत का ताज, भाजपा के बागियों ने भाजपा की थाली से छीन ली जीत
निकाय चुनाव की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने को अलर्ट रहे अधिकारी, एसपी-डीएम के अलावा प्रेक्षक ने किया दौरा >>