वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने लगातार इस साल भी लहराया मेधा का परचम, 10वीं में शुभम व 12वीं में आदित्य ने टॉप किया स्कूल
सैदपुर। सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित करते हुए स्कूल को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया। प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बीते कई सालों का रिकार्ड इस वर्ष भी बरकरार रहा और आखिरकार शिक्षकों व बच्चों की कड़ी मेहनत की बदौलत इस साल भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दौरान स्कूल में 10वीं के छात्र शुभम सिंह यादव ने 92.6 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया। वहीं अमित कुमार ने 90.4 प्रतिशत पाकर दूसरे स्थान व कृष्णा कुमार ने 90.2 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 12वीं के परीक्षा परिणाम में आदित्य मौर्य ने 87.6 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया। वहीं शेफाली सोनकर ने 82.2 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व संदीप कुशवाहा ने 81.2 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। शुक्रवार को परिणाम घोषित होने की जानकारी मिलते ही छात्र विद्यालय पहुंचे। जहां विद्यालय के चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव और चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा ने मिठाई खिलाकर बच्चों का स्वागत किया। इसके बाद उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परिणामों से संतुष्ट विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने छात्रों के शैक्षणिक उन्नयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए परिणामों का श्रेय विद्यालय के बेहतरीन शिक्षकों के साथ ही छात्रों की मेहनत और अभिभावकों के समर्पण को देते हुए विद्यालय के प्रति स्नेह व समर्थन के लिए अभिभावकों का आभार ज्ञापित किया।
इसी क्रम में हाईस्कूल में शिवेश चौबे ने 86.6 प्रतिशत अंक हासिल करके परिजनों का मान बढ़ाया।