खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने की जांच, कोटेदार पर दर्ज कराया मुकदमा
जखनियां। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भुडकुडा गांव के कोटेदार रमेश राम द्वारा ग्रामीणों में खाद्यान्न वितरण में काफी धांधली किये जाने की शिकायत के बाद आपूर्ति निरीक्षक ने शिकायत की जांच की। जिसमें शिकायतें सही पाई गईं। जिसके बाद कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बीते दिनों ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव से शिकायत की गई थी। जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर आपूर्ति निरीक्षक पीके गुप्ता ने गांव में जाकर मामले की जांच की तो वितरण में अनियमितता की शिकायत सही मिली। उन्होंने भुडकुडा कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि दुकानदार द्वारा न सिर्फ राशन वितरण में घटतौली की जाती थी, बल्कि विरोध करने पर लोगों के साथ दुर्व्यवहार व भेदभाव भी किया जाता था। उन्होंने बताया कि रमेश राम की दुकान के कार्डधारकों को गांव के ही दूसरे दुकानदार शिवनाथ यादव से संबद्ध कर वितरण की व्यवस्था कराई जाएगी।