शिकायतों पर बैंकों के निरीक्षण को पहुंचे एसआई, मची भगदड़





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक, यूपी बड़ौदा बैंक व भुडकुडा, बुढानपुर आदि गांव के बैंकों का औचक निरीक्षण एसआई बलवंत यादव ने किया। पुलिस टीम को देख बैंकों के अगल-बगल बिना कामकाज के घूम रहे लोगों में भगदड़ मच गई। बैंक खुलते ही बैंक में बिना काम वाले युवकों के बैंकों के आसपास फालतू घूमने की शिकायत पहले से पुलिस के यहां थी। एसआई बलवंत यादव ने बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतें। बैंक में आने जाने वाले लोगों के ऊपर पैनी नजर रखें। कहा कि बैंक की सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में आवश्यक काम होने पर ही आएं। इस मौके पर कांस्टेबल कृष्णकांत तिवारी, अमित वर्मा, सोनू यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा अनुसूचित मोर्चा की हुई बैठक, 14 अप्रैल को समरसता दिवस के रूप में मनाएगी बीजेपी
खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने की जांच, कोटेदार पर दर्ज कराया मुकदमा >>