26 मार्च को अपना 10वां स्थापना दिवस मनाएगा वेद इंटरनेशनल स्कूल, दोपहर से स्कूल में होंगे भव्य आयोजन



सैदपुर। अपने 10 गौरवशाली शैक्षणिक सत्र पूरे करने के मौके पर रविवार यानी 26 मार्च को वेद इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सिक्किम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकुंद लाल श्रीवास्तव और बतौर विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्यपाल के प्रमुख विशेष अधिकारी गोविंद राम जायसवाल होंगे। जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अलावा गाजीपुर व वाराणसी जिलों के कई शीर्ष प्रशासनिक व शैक्षणिक अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। स्थापना दिवस पर दोपहर 2 बजे से छात्र-छात्राएं कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ ही कर्मी भी जुटे हुए हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज