असम में तैनात गाजीपुर के एक और लाल ने छोड़ी दुनिया, पूरे जिले में दौड़ी शोक की लहर





देवकली। क्षेत्र के रामपुर मांझा के मंझरियां गांव निवासी सेना के जवान का ब्रेन ट्यूमर से इलाज के दौरान निधन हो गया हो गया। इस बात की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव निवासी पंकज यादव लांस नायक थे और असम में तैनात थे। इस बीच उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया। जिसके बाद से ही उनका इलाज कोलकाता के आर्मी हॉस्पिटल में हो रहा था। इस बीच आज उनका निधन हो गया। जिसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। जवान 3 भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके निधन के बाद पत्नी समेत 2 मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रधान राजदेव ने बताया कि घटना का पता चलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 26 मार्च को अपना 10वां स्थापना दिवस मनाएगा वेद इंटरनेशनल स्कूल, दोपहर से स्कूल में होंगे भव्य आयोजन
जल संसाधन मंत्री को बीडीसी ने भेजा पत्र, पानी टंकी की बोरिंग कराने की मांग >>