हाफ एनकाउंटर करते हुए पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा, 4 अवैध असलहे बरामद





दुल्लहपुर। पुलिस ने क्षेत्र में हाफ एनकाउंटर करते हुए गोवंशों की तस्करी कर रहे 4 कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा। गोली लगने से घायल दो बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया। उनके पास से 4 अवैध असलहे, कारतूस, बाइक, पिकअप व उसमें लदे 8 गोवंशों को बरामद किया। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक भाग रही पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। साथ ही पीछे आ रही एक बाइक पर सवार बदमाशों ने भी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश को व पिकअप में सवार एक बदमाश को गोली लगी, जिससे बाइक सवार गिर पड़ा। वहीं दौड़ाकर पुलिस ने पिकअप को भी पकड़ लिया और उसमें से भी दो बदमाशों को पकड़ा। पिकअप में 8 गोवंश लदे थे, जिन्हें पुलिस थाने ले गई। घायल बदमाशों ने अपना नाम खुर्शीद खान पुत्र स्व. गामा निवासी नोनहरा व राहुल चौहान पुत्र रामसुख चौहान निवासी आनापुर सरैया करंडा बताया। वहीं अन्य दो बदमाश चंदन यादव पुत्र रामभरोस यादव निवासी बड़ागांव सादात व योगेश यादव पुत्र हरेंद्र यादव निवासी पारा नोनहरा बताया। चारों के पास से असलहे मिले। घटना के बाद रात में ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल व शेष दो को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन
मुख्तार अंसारी पर फिर कार्रवाई, मंसूर अंसारी के नाम के 26 लाख के बेनामी शॉपिंग काम्प्लेक्स को किया कुर्क व जब्त >>