वेद इंटरनेशनल स्कूल में सैदपुर, देवकली व सादात ब्लॉक 250 ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित, गरीब बच्चों के उत्थान के लिए प्रबंधन ने उठाया ये कदम





सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में श्री वेद फाउंडेशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर सैदपुर, देवकली व सादात ब्लॉक के करीब 250 ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों आदि को प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव द्वारा अंगवस्त्रम्, सम्मान पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात स्कूल में वाराणसी से आई कलाकारों की मंडली द्वारा कई बेहद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिसमें गणेश वंदना, भगवान शिव का तांडव, कृष्ण राधा नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे लोगों ने खूब सराहा। एमडी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि वेद इंटरनेशनल स्कूल अपनी स्थापना का 10वां गौरवशाली स्थापना दिवस मना रहा है। ऐसे में हमने निर्णय लिया कि हर एक ग्राम प्रधान को 70 हजार रूपए कीमत के 10 कूपन दिए जाएं, जिन्हें किसी बच्चे के अभिभावक द्वारा स्कूल में लाने पर हर एक को स्कूल में 7 हजार रूपए की छूट दी जाएगी। कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। ऐसे में गांवों को और मजबूत बनाने के लिए स्कूल ने सोचा कि सबसे पहले ग्राम प्रधानों के माध्यम से बच्चों को सशक्त किया जाए। क्योंकि ग्राम प्रधान पूरे गांव के प्रतिनिधि होते हैं। इस कूपन के चलते गरीब बच्चों को स्कूल में आसानी से प्रवेश मिल सकेगा। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासनिक अधिकारियों और ग्राम प्रधानों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा दो की छात्रा अदिति और कक्षा 6 की छात्रा प्रगति यादव ने अद्भुत योग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने जमकर सराहा। इसके पश्चात प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव, वाइस चेयरमैन दिनेश चंद्र श्रीवास्तव और चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्रा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में एमएलसी आशुतोष सिन्हा व हिंद केसरी और यश भारती सम्मान प्राप्त क्षेत्र के पहलवान लालजी सिंह यादव के अलावा एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र पटेल, क्षेत्राधिकारी, कोतवाल एसपी वर्मा, चौबेपुर एसओ राजीव सिंह, ईओ आशुतोष त्रिपाठी, समाजसेवी सनाउल्लाह सिद्दिकी सन्ने, व्यवसायी विनीत जायसवाल, नवीन सिंह आदि रहे। संचालन शिक्षक राजेश राय व संतोष पांडेय ने व आभार प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अतिप्राचीन हरिशंकरी रामलीला कमेटी ने कराया होली मिलन समारोह, पहुंचे अभिनव सिन्हा
भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन >>