अतिप्राचीन हरिशंकरी रामलीला कमेटी ने कराया होली मिलन समारोह, पहुंचे अभिनव सिन्हा





गाजीपुर। नगर के हरिशंकरी की अति प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा बीती रात हरिशंकरी चबूतरे पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र व भाजपा नेता अभिनव सिन्हा पहुंचे। कार्यक्रम में जाने-माने कवियों और शायरो ने अपनी कविताओं और गजलों के माध्यम से वाहवाही लूटी। इसके पश्चात अभिनव सिन्हा ने कहा कि होली हर्ष और उल्लास का पर्व है। कहा कि होली के रंगों में सभी रंग जाते हैं। इसके बाद किसी में कोई भेद नहीं रह जाता। कहा कि 11 मार्च 2023 का दिन गाजीपुर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गाजीपुर के पूर्व सांसद व वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रयास से गाजीपुर जनपद की बहुप्रतीक्षित मांग गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करके गाजीपुर सिटी से ताड़ीघाट तक डीजल रेल इंजन का सफल ट्रायल किया गया। कहा कि ये पूरे पूर्वांचल और गाजीपुर के लिए होली का अनुपम उपहार है। इसके लिए मैं गाजीपुर की जनता की तरफ से पीएम का आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताते श्रीराम दरबार का पूजन भी किया। इसके पश्चात नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को होली की बधाई दी। कार्यक्रम में शायर धड़कन जौनपुरी, हसरत जौनपुरी, हास्य कवि प्रेमी देवरिया, हंटर गाजीपुरी आदि ने शायरी सुनाकर लोगों को खूब हंसाया और जमकर तालियां बंटोरी। इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी बच्चा, विनोद अग्रवाल, सरदार दर्शन सिंह, रासबिहारी राय, गुलाम कादिर राईनी, सुनील गुप्ता, सुरेश बिंद, मुन्ना राय, संतोष जायसवाल, विनय कुमार सिंह, रोहित कुमार अग्रवाल, ओमनारायण सैनी, अशोक अग्रवाल, लक्ष्मी प्रसाद, लव त्रिवेदी, राम नारायण पांडेय, गोपाल पांडेय, सरदार चरणजीत सिंह आदि रहे। अध्यक्षता यूबीआई के पूर्व प्रबंधक वरुण अग्रवाल तथा संचालन ओमप्रकाश तिवारी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात के कई कॉलेजों में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन हुआ जनजागरण व सफाई का कार्य
वेद इंटरनेशनल स्कूल में सैदपुर, देवकली व सादात ब्लॉक 250 ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित, गरीब बच्चों के उत्थान के लिए प्रबंधन ने उठाया ये कदम >>