गाजीपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए ऐतिहासिक सतर्कता, पहली बार रात के अंधेरे में कई परीक्षा केंद्रों पर हुई छापेमारी





जखनियां। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जखनियां में पहले ही दिन मिले मुन्नाभाईयों के चलते प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। शासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में पूरी रात सचल दस्ते की टीम सहित शीर्षस्थ अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस की टीम ने यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर जा कर स्ट्रांग रुम, प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका व कैमरों की जांच की। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने जखनियां के श्री मातु कालिका इंटर कॉलेज जौहरपुर, महंत श्री रामबरनदास इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा, स्वामी रामकृष्ण इंटर कॉलेज जांही झोटना सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिले के भी कई स्कूलों की जांच की। इस दौरान कुछ विद्यालय तो ऐसे मिले जहां पर अधिकारियों को स्कूल गेट का ताला खुलवाने के लिए भी घंटों तक इंतजार करना पड़ा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान सारे सुरक्षातंत्र की जांच की गई। कहा कि स्ट्रांग रुम में लगे ताले पर सील लगी होनी, चाहिए ऐसा न होने पर विद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी और एफआईआर भी कराया जाएगा। बता दें कि नकल कराने के मामले में चर्चित गाजीपुर में नकल को पूरी तरह से रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वार्षिकोत्सव प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, सीडीओ ने किया सम्मानित
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक डॉ. इंद्रेश कुमार का धूमधाम से मना जन्मदिन, सनाउल्लाह शन्ने ने मरीजों में बांटे फल व बिस्कुट >>