भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यसमिति की हुई बैठक, सरकार के कार्यों पर हुई चर्चा





जंगीपुर। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक जंगीपुर स्थित श्यामबली मद्धेशिया के आवास पर हुई। बतौर मुख्य अतिथि अजीत रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समाज का कमजोर से कमजोर वर्ग भी स्वयं को सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कहा कि आजादी के बाद बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की सोच और सपनों को केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें साकार कर रही हैं। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनैतिक दल है, जो समाज में समरसता के साथ भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध व शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित है। क्षेत्रीय महामंत्री जितेन्द्र सोनकर ने कहा कि समाज के सबसे निचले और अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भाजपा लगातार काम कर रही है। मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया अभिव्यक्ति एवं संवाद का महत्वपूर्ण साधन है। जिसके माध्यम से समाज के समक्ष चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सकता है। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, श्यामनारायण राम, राममूर्ति बांसफोर, अमित सिद्धार्थ, पुनवासी राम, राजेश राम, प्रीति रावत, सुमन रावत, विप्लव आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री रामराज वनवासी व आभार जिलाध्यक्ष शैलेष कुमार राम ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार अधेड़ की हालत गम्भीर
ऐसा शातिर तस्कर, टमाटर बेचने की आड़ में कर रहा था व्हिस्की की तस्करी, करीब 700 लीटर शराब संग गिरफ्तार >>