बेहतर कार्य करने के लिए 44 एंबुलेंस कर्मियों को किया गया सम्मानित, साल भर में कराया 60 बच्चों का जन्म





ग़ाज़ीपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल 102 और 108 एंबुलेंस के माध्यम से अब तक लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा चुकी है। ऐसे लोगों की जिंदगी बचाने वाले इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, एंबुलेंस के पायलट के बेहतर कार्य को देखते हुए कुल 44 लोगों को जिला अस्पताल पर मंडल प्रभारी सुमित कुमार दुबे द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 102 और 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन के द्वारा कॉल किए जाने पर बताए गए लोकेशन पर क्विक रिस्पांस करते हुए समय पर पहुंचना और फिर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में कुल 44 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट ने अपनी महती भूमिका निभाई है। जिससे प्रभावित होकर मंडल प्रभारी सुमित कुमार दुबे द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र देकर शुक्रवार को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 37 एंबुलेंस 108 सेवा वाली हैं और 42 एंबुलेंस 102 सेवा वाली है। जिनके माध्यम से जनवरी माह में 20 हजार लाभार्थियों को सेवा प्रदान की गई है। वहीं पिछले साल 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक कुल 1.35 लाख लाभार्थियों ने एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल एंबुलेंस के अंदर कुल 60 महिलाओं का प्रसव इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट के सहयोग से कराया गया है। जिसमें 40 कन्या और 20 बालकों ने जन्म लिया है। साथ ही बहुत सारे ऐसे क्रिटिकल मरीज भी रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी भी पहुंचाया गया। इस मौके पर संदीप चौबे, अखंड सिंह, आशुतोष आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोतवाली परिसर में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, अधिकारियों ने सुनी फरियाद
20 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा सघन टीबी रोगी खोज अभियान >>