देवकली के कुर्बान सराय में सफाईकर्मियों की मनमानी, ग्राम प्रधान के यहां हाजिरी लगाकर चले जाते हैं घर





देवकली। क्षेत्र के कुर्बान सराय गांव में साफ-सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। यहां तैनात सफाईकर्मी भी गांव में नहीं दिखते हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कुर्बान सराय गांव में विकास खंड से तीन सफाईकर्मियों को नियुक्त किया गया है, किंतु गांव की सफाई नहीं होने से चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। इस वजह से गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से डीपीआरओ ने तीन सफाई कर्मी नियुक्त किए हैं परंतु वो सफाई करने की बजाय सिर्फ प्रधान के यहां हाजिरी लगाकर चले जाते हैं। गांव की नालिया बजबजा रही हैं, जिससे गांव में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज में हुई विश्वविद्यालय की परीक्षा, कुल 57 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षाएं
पुलिस ने पॉक्सो के आरोपी को किया गिरफ्तार >>